अश्विनी ठाकुर सर्व कल्याणकारी संस्था के प्रवासी यूनिट के संयोजक मनोनीत



विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24

पीड़ित मानवता और जन कल्याण को समर्पित सर्व कल्याणकारी संस्था की गतिविधियों का विस्तार करके प्रदेश से बाहर रह रहे प्रवासी हिमाचलियों की समस्याओं का निराकरण करने और उनमें आपस में तालमेल बैठाने के लिए अश्विनी ठाकुर उर्फ बंटी को संस्था के प्रवासी यूनिट का राष्ट्रीय संयोजक मनोनीत किया गया है ।

अश्विनी ठाकुर चंडीगढ़ में व्यवसाय करते हैं और वह मूल रूप से सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की रंगड पंचायत के रहने वाले हैं. सर्व कल्याणकारी संस्था की गतिविधियों के साथ वह लंबे समय से जुड़े हुए हैं. कल शाम चंडीगढ़ में आयोजित बैठक में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक राणा ने उन्हें यह दायित्व सौंपा ।


अभिषेक राणा ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश के बाहर विभिन्न राज्यों में बड़ी संख्या में प्रवासी हिमाचली बिजनेस या नौकरी के सिलसिले में रह रहे हैं और उन्हें संगठित करने और आपसी भाईचारा मजबूत करने के साथ साथ उनकी समस्याओं का निवारण करने में संस्था का प्रवासी यूनिट महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आ रहा है . चंडीगढ़ के अलावा पंजाब के कई शहरों में भी संस्था अपने सामाजिक सरोकारों को निभा रही है और प्रवासी हिमाचलियों के बीच एक सेतु बनी हुई है ।


अभिषेक राणा ने बताया कि इन सभी यूनिटों को संगठित करने व आपस में तालमेल बैठाने के लिए अश्विनी ठाकुर को राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया है. वह प्रवासी हिमाचलियों के साथ मिलकर संस्था की जनकल्याणकारी गतिविधियों को और विस्तार भी देंगे।


इस अवसर पर मनोनीत राष्ट्रीय संयोजक अश्विनी ठाकुर उर्फ बंटी ने  कहा कि उन्हें जो दायित्व सोपा गया है, उसका वह पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा   पिछले 24 साल से सर्व कल्याणकारी संस्था जन सेवा में जुटी है  और इसके साथ जुड़ने का उन्हें सौभाग्य हासिल हुआ है. उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न स्थानों पर जो प्रवासी हिमाचली भाई बहन हैं, उन्हें संगठित करने में और सेवा भाव में वह कोई कसर शेष नहीं रखेंगे और दिल से जुड़कर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।


इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक राणा ने कहा कि सितंबर के अंतिम सप्ताह में संस्था द्वारा निशुल्क मेगा मेडिकल कैंप लगाया जाएगा और जल्दी ही इस कैंप की तारीख व स्थान तय कर दिया जाएगा । इस कैंप में पीजीआई चंडीगढ़ के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करेगी. संस्था की तरफ से निशुल्क दवाइयां भी दी जाएगी ।


इस अवसर पर पूर्व विधायक और संस्था के संस्थापक राजेंद्र राणा,  यशपाल अग्रवाल, जसवंत सिंह व जितेंद्र शर्मा सहित संस्था के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *