न्यूज हिमाचल24। जोगिंद्रनगर
जोगिंद्रनगर में पीलिया से दूसरी मौ**त हो गई है। जोगिंद्रनगर के 24 वर्षीय युवक ने टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि पिछले कल ही इस युवक को टांडा में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, जिसके बाद युवक ने बीती रात को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद जोगिंदर नगर में हड़कंप मच गया है।
पीलिया से मौ**त पर स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप
उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन व सीएमओ मंडी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम जोगिंदर नगर के लक्ष्मी बाजार में स्थित युवक के घर के लिए रवाना हो गई है। वहीं जोगिंद्रनगर से स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार जोगिंदर नगर के लक्ष्मी बाजार का 24 वर्षीय अरुण शर्मा पुत्र विचित्र सिंह जोगिंद्रनगर बाजार में ही दुकान मे काम करता था। पिछले कुछ दिनों से अरुण पीलिया के लक्षणों से ग्रस्त था, परिजन इसका निजी अस्पताल व स्थानीय लोगों से इलाज कराते रहे। अरूण की स्थिति में जब कोई भी सुधार नहीं हुआ तो परिजन उसे बीते रोज टांडा मेडिकल कॉलेज लाए, जहां अरूण ने उपचार के दौरान बीती रात को दम तोड़ दिया।
सीएमओ मंडी एनके भारद्वाज ने लोगों से खाना खाने से पहले अच्छी तरह से हाथ धोने व पानी उबालकर पीने की अपील की है। पीलिया जैसे लक्षण नजर आने पर उन्होंने स्थानीय लोगों से झाड-फूंक कराने की बजाय जनता को सीधे अस्पताल आने की सलाह दी है। ताकि समय पर व्यक्ति को सही इलाज मिल सके।
बता दें कि जोगिंद्रनगर में फैला पीलिया जानलेवा साबित हो रहा है। पिछले हफ्ते जोगिंद्रनगर में ही नर्सिंग की 19 वर्षीय एक छात्रा शिल्पा की पीलिया ग्रस्त होने के बाद मौत हो चुकी है।