मिलाप कौशल /खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत थिल्ल के गांव लटेहड में सिलेंडर से भरी एक पिकअप गाड़ी अन्य किसी गाड़ी को पास देते हुए सड़क में धंस गई। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों निखिल अगन ने बताया कि यह सिलेंडरों से भरी गाड़ी पहले के दिनों की तरह सोमवार को भी गांव पंचायत थिल्ल के गांव लटेहड में सिलेंडर की सप्लाई देने पहुंची थी लेकिन सडक तंग होने की वजह से पास देते हुए इस सिलेंडरों से भरी पिकअप का पिछला टायर सड़क में धंस गया।
वहीं मौके पर पहुंचे लोगों ने सरकार व प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि सड़कों को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए ताकि कोई बड़ा हादसा न हो सके। साथ ही कहा कि सड़क आम जन मानस के लिए रीढ़ की हड्डी होती है अगर सड़क ही नहीं होगी तो आम जन को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।कई बार बीमार लोगों को कंधों पर उठा कर मुख्य सड़कों तक लाना पड़ता है।