तहसीलदार खुंडियां की अध्यक्षता में संपन्न हुआ डिजिटल साक्षरता कैंप



मिलाप कौशल/ खुंडियां



उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडियां में डिजिटल साक्षरता कैंप का आयोजन किया गया जिसमें तहसीलदार खुंडियां राहुल शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।इस डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन गांव पंचायत खुंडियां के प्रांगण में आयोजित किया गया।

जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।इस डिजिटल साक्षरता शिविर में थाना प्रभारी खुंडियां रणजीत सिंह परमार, प्रधान गांव पंचायत खुंडियां, प्रधान गांव पंचायत छिलगा, प्रधान व्यापार मंडल खुंडियां,शाखा बैंक प्रबंधक यूको बैंक खुंडियां व स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

डिजिटल साक्षरता शिविर में आए विभिन्न वक्ताओं ने साईबर क्राइम,साईबर फ्राड,साईबर डगी पर लोगों को जागरूक किया कैंप में तहसीलदार खुंडियां राहुल शर्मा, शाखा प्रबंधक यूको बैंक खुंडियां अनिल कुमार, थाना प्रभारी खुंडियां रणजीत सिंह परमार, कानूनगो बलवीर सिंह द्वारा डिजिटल साक्षरता के बारे में वहां उपस्थित लोगों को जागरूक किया व सबसे महत्वपूर्ण युवा वर्ग से शिवम राणा आई टी साईबर के बारे में बहुत ही बेहतर तरीके से उपस्थित सभा को जागरूक किया।

वहां पर मौजूद उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने शिवम राणा के जागरूक करने के तरीके को सराहा तथा अभिभाषण की सराहना की। अभिभाषण करने के उपरांत शिवम राणा को पटवारी सुनील कुमार ने 500 रूपए उपहार के रूप भेंट किए। वहीं मौके पर मौजूद तहसीलदार खुंडियां राहुल शर्मा ने बताया कि आगे भी इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाएगा तथा लोगों तक अधिक से अधिक जानकारी पहुंचाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *