इंटरकास्ट मैरिज का विरोध, परिजनों पर तानी बंदूक,गाड़ी को लगा दी आग


मंडी


पंजाब के नंगल में अंतरजातीय विवाह के बाद भागे युवक और युवती की तलाश में युवती के परिजनों ने बल्ह थाना क्षेत्र के पल्यानी गांव में जमकर हंगामा किया। घटना में परिजनों ने युवक की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया और उसके परिवार के सदस्यों पर रिवाल्वर तानकर उनका पता बताने का दबाव बनाया। हथियार और पेट्रोल लेकर आए युवती के परिजनों ने गांव में तनाव का माहौल पैदा कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार नंगल के एक युवक और युवती ने इंटरकास्ट मैरिज कर ली। लड़का अनुसूचित जाति से है जबकि लड़की जरनल कैटेगरी की है। दोनों शादी करने के बाद सबसे पहले सुंदरनगर आए और वहां पर रूके। बल्हघाटी के पल्यानी गांव में लड़के का ननिहाल है। यह दोनों वहां पर चले गए। जिस गाड़ी में यह दोनों आए थे उसे इन्होंने वहीं पर खड़ा किया और उसके बाद मनाली की तरफ बस में सवार होकर चले गए। इनका पीछा करते हुए युवती के परिजन भी आकर पल्यानी गांव पहुंच गए।

यहां उन्होंने युवक के ननिहाल वालों की कनपटी पर रिवाल्वर तान दी और हथियार निकालकर डरा धमकाकर दोनों का पता जानने की कोशिश की। इसके साथ ही यहां पर खड़ी युवक की गाड़ी पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग मनाली की तरफ चले गए। पीड़ितों की शिकायत पर बल्ह थाना पुलिस की टीम ने मौके पर आकर सारे मामले की जांच पड़ताल की।
डीएसपी हैडक्वार्टर देवराज ने बताया कि युवक और युवती इस वक्त बल्ह थाना पुलिस की कस्टडी में सुरक्षित हैं और इस संदर्भ में पंजाब पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। पंजाब पुलिस की एक टीम दोनों को ले जाने के लिए आ रही है। जिन लोगों ने रिवाल्वर तानी और डराने का प्रयास किया उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *