हिम मूर्तिकला पर प्रशिक्षण शिविर कला, रचनात्मकता व प्रबीणता का उत्तम उद्धारण – जगत सिंह नेगी


किन्नौर के रकच्छम में आयोजित तीन दिवसीय हिम मूर्तिकला पर प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की


राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने गत सायं किन्नौर जिला के  रकच्छम में आयोजित तीन दिवसीय हिम मूर्तिकला पर प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। राजस्व मंत्री ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर कला, रचनात्मकता व प्रबीणता का उत्तम उद्धारण है।

किन्नौर जिला में पहली बार बर्फ से मूर्ति बनाने पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है जिसके लिए जिला प्रशासन किन्नौर बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग इस कला को प्राप्त कर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है वहीं यह पर्यटन की दृष्टि से भी यह कला अहम है।


कैबिनेट मंत्री ने कहा कि किन्नौर जिला की तर्ज पर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों जहां पर अधिक मात्रा में बर्फ पड़ती है वहां भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा ताकि प्रदेश में पर्यटन को और बढ़ावा मिल सके। इसके अलावा प्रदेश सहित जनजातीय जिला किन्नौर में साहसिक खेल गतिविधियों जैसे आइस हॉकी, आइस स्केटिंग, रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग को भी बढ़ावा दिया जाएगा।


इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने राजस्व मंत्री को इस तीन दिवसीय हिम मूर्तिकला कार्यशाला में की गई गतिविधियों से अवगत करवाया।
उपायुक्त ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में अभ्युदय दल के सुनील कुसवाहा, रवि प्रकाश, रजनीश वर्मा व मुहम्मद सुल्तान आलम ने जिला के 05 दलों के 26 सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया। भारतीय सेना, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस, हिमाचल प्रदेश पुलिस, महिला मंडल रकच्छम व युवक मंडल रकच्छम के सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, एपीएमसी शिमला-किन्नौर के निदेशक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी, किनफैड के अध्यक्ष चंद्रगोपाल नेगी, निदेशक राज्य सहकारी बैंक पिताम्बर दास, जिला परिषद सदस्य हितैष नेगी, महिला कांग्रेस अध्यक्षा सरोज नेगी, निचार ब्लॉक कांग्रेस समिति के अध्यक्ष बीर सिंह नेगी, पूह ब्लॉक कांग्रेस समिति के अध्यक्ष प्रेम कुमार नेगी, जिला इंटक अध्यक्ष मान चंद नेगी, रकच्छम ग्राम पंचायत के प्रधान सुशील नेगी, निदेशक किनफैड सचिन नेगी, उपमंडलाधिकारी कल्पा डॉ मेजर शशांक गुप्ता, तहसीलदार सांगला हरदयाल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, जिला कृषि अधिकारी ओम प्रकाश बंसल, एपीएमसी के सचिव पवन कुमार सैणी सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *