साईं संस्था अनेकों जन कल्याण के काम करती है
मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी की तहसील खुंडियां के गांव फुलवाड़ी के तहत समाजसेवी सांई संस्था ने रोशन लाल के मकान को बनवाने में अहम भूमिका निभाई। रोशन लाल को वर्ष 1998 में मकान के लिए सरकार से 15 हजार रुपए मिले थे। वह मकान गत वर्ष बरसात में जर्जर हो गया था। प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत रोशन लाल ने आवेदन किया लेकिन 1998 में मिली आर्थिक मदद के कारण इन्हें अब मदद नहीं मिली।
इसी गांव के समाज सेवी रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा ने हिमाचल प्रदेश साईं संस्था के प्रभारी डॉक्टर योगेन्द्र वर्मा से संपर्क किया और चंद एक गांव के प्रबुद्ध लोग भी आगे आए और रोशन लाल का मकान एक महीने में लेंटर डाल कर तैयार कर दिया।
रविवार को संस्था के जिला कांगड़ा के प्रभारी शेष भूषण शर्मा, रमेश, कुलदीप, गौरव आदि ने विशेष पूजा अर्चना के उपरांत मकान का लेंटर डाला गया। रोशन लाल ने इस परोपकार के लिए साईं संस्था और गांव वासियों का धन्यवाद किया।
