गरली, 08 मार्च (पूजा ): ग्राम पंचायत गरली में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर अखिल भारतीय आशा कर्मचारी राष्ट्रीय महासंघ की उपाध्यक्ष बनी शशिलता को तमाम बार्ड सदस्य ममता देवी कमलेश कुमारी आगनबाडी कार्यकर्ता सरला देबी सुनीता देवी सबिता देवी अमराजकौर आदि ने फूल गुलदस्ता ब कई उपहार देकर सम्मानित किया बही इस दौरान क्षेत्र भर की आशा कार्यकर्ताओं ने बेहद खुशी जाहिर होते हुए कहा कि शशिलता को संघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने से आशा कार्यकर्ताओं को पेश आ रही जन हित समस्याओ से राहत मिलेगी ।
