*आयुष मंत्री ने किया बहुतकनीकी संस्थान तलवाड़ के आवासों का लोकार्पण*
जयसिंहपुर,7 मार्च :- आयुष, युवा सेवाएँ एवं खेल मंत्री, यादविंद्र गोमा ने शुक्रवार को राजकीय बहुतकनीकी संस्थान तलवाड़ में एक करोड़ 80 लाख की लागत से निर्मित टाइप- 4 अवासों का लोकार्पण किया। उन्होंने तलवाड़ में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर में जनहित एवं सामाजिक कार्यों को प्रतिबद्धता से किया जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। सरकार का प्रयास है कि युवाओं के हुनर को तराश कर नई दिशा प्रदान की जाए, ताकि वे रोजगार प्राप्त करने लिए उपयुक्त ज्ञान, कौशल से परिपूर्ण हों ।
उन्होंने कहा कि बहुतकनीकी संस्थान तलवाड़ के प्राध्यापकों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संस्थान के प्राध्यापकों व अन्य स्टाफ के लिए 8 सेट टाइप -1 व 8 सेट टाइप -2 और एक सेट टाइप- 5 का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा संस्थान में एमेनिटी ब्लॉक का निर्माण भी किया जाएगा।

आयुष मंत्री ने क्षेत्र में चल रहे विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि झुंग्गा देवी के समीप सोलवनेहड़ में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल के निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बोर्डिंग स्कूल के निर्माण के लिये 3 करोड़ 22 लाख रुपए का टेंडर अवार्ड कर दिया गया है और जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि झुंग्गा देवी में खेल मैदान के निर्माण के लिए 50 लाख की धनराशि मंजूर कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल जयसिंहपुर को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान की श्रेणी में शामिल किया गया है जिसके तहत आधुनिक उपकरणों और अधोसरंचना पर लगभग एक करोड़ पर खर्च किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की नियमित सुविधा आरम्भ करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जयसिंहपुर हॉस्पिटल में सीटी स्कैन सुविधा उपलब्ध करवाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान रेनू देवी, उप प्रधान जोगिंदर सिंह अधिशांशी अभियंता लोक निर्माण विभाग संजीव वर्मा, विद्युत सुरजीत, बहुतकनीकी संस्थान की प्रधानाचार्य मंजू शर्मा सहित गणमान्य मौजूद रहे।
मंत्री ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की मांग पर कैलाश महिला मंडल भवन के शेष बचे कार्य के निर्माण के लिए 1.5 लाख, सामुदायिक भवन तलवाड़ में छत डालने के लिए शुरुआती तौर पर 3 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने पंचायत भवन के निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि चयन करने के निर्देश दिए ताकि भूमि उपलब्ध होने के उपरांत निर्माण कार्य के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाई जा सके । उन्होंने तलवाड़ चौक पर सोलर हाई मास्ट लाइट लगवाने का भी आश्वासन दिया।
