बोले… पूरी तन्मयता से मेहनत करें विद्यार्थी, कोई लक्ष्य कठिन नहीं
7 मार्च, नगरोटा। राजकीय महाविद्यालय बड़ोह के वार्षिक पुरस्कार समारोह में पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आर.एस बाली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर होनहार विद्यार्थियों को नवाजा। उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी जीवन में हम पूरी तन्मयता से मेहनत करेंगे तो ऐसा कोई लक्ष्य नहीं जिसे में जीवन में प्राप्त न कर सकें।

उन्होंने कहा कि यही समय होता है जब हम अपने जीवन की दशा और दिशा तय करते हैं, इसलिए इस समय ज्यादा सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू छात्र राजनीति से निकलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी छात्र राजनीति से निकलकर आज यहां तक पहुंचे हैं। अपने विद्यार्थी जीवन की कई यादें उन्होंने छात्रों के साथ साझा की।
उन्होंने कहा कि आप सभी हमारे से कहीं आगे निकल सकते हैं बशर्ते अपने काम को पूरी लगन से करें। बाली ने यहां सर्वप्रथम नवनिर्मित दर्शक दीर्घा का उद्घाटन किया। उन्होंने महाविद्यालय में चारदीवारी के लिए 10 लाख रुपये, बच्चों को स्वच्छ पानी के पानी के लिए 2 वाटर कूलर और सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की पोशाक बनाने के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा की।
इसके उपरांत कॉलेज केंद्रीय छात्र संघ अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय बड़ोह, नगरोटा और मटौर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। महाविद्यालय स्टूडेंट केंद्रीय संगठन द्वारा मुख्य अतिथि समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए जिसमें महाविद्यालय बड़ोह, नगरोटा और मटौर के छात्रों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी।

उन्होंने कार्यक्रम के अंत में कॉलेज केंद्रीय छात्र संघ अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेताओं, परीक्षाओं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों, अन्य गतिविधियों में शामिल बच्चों और गणमान्य लोगों को पुरस्कार बाँटे। बाली ने प्रशासन और बच्चों को वार्षिक पुरस्कार समारोह के लिए बधाई देते हुए इस सुंदर आयोजन के लिए सभी की प्रशंसा की। इस दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने मुख्यातिथि के समक्ष वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए वर्ष भर की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।

बड़ोह का विकास स्वर्गीय जी.एस बाली की देन
आर.एस बाली ने कहा कि बड़ोह का विकास उनके पिता और पूर्व मंत्री विकास पुरुष सवर्गीय जी.एस बाली की देन है। उनके द्वारा बड़ोह के चंगर क्षेत्र का इतना विकास किया कि आज यहां सभी सुविधाएं लोगों को मिल रही हैं, ऐसा कोई कार्यालय नहीं है जो आज इस क्षेत्र में नहीं है। उन्होंने कहा कि मलां – मस्सल – सरोत्री – बड़ोह – रानीताल सड़क के राष्ट्रीय हाईवे बन जाने से यहां के लोगों का जीवन और भी सरल बन जाएगा।
यह रहे उपस्थित
इस दौरान प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार शर्मा, एसडीएम मुनीश शर्मा, फॉरेस्ट कंजरवेटर बासु कौशल, सह आचार्य वीर सिंह परमार सहायक आचार्य अमित शर्मा, विधि चंद, महेंद्र कुमार, सुनीता कुमारी, विनोद कुमार, अनु शर्मा, डॉक्टर सुरजीत कुमार, अंजना देवी, रिंपी देवी, मानसिंह , हरि सिंह, मस्त राम, कल्पना शर्मा, कैप्टन गुरचरण सिंह और और छात्र मौजूद रहे।
