*कृषि मंत्री ने ज्वाली रेस्ट हाउस में सुनी जनसमस्याएं*
ज्वाली, 7 मार्च। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध है।उन्होंने कहा कि किसानों और पशुपालकों के हित में विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सकें। कृषि मंत्री आज शुक्रवार को ज्वाली रेस्ट हाउस में जनसमस्याएं सुनने पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि कृषि और पशुपालन क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार अनुदान आधारित कई योजनाएं चला रही है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। प्रदेश सरकार पशुपालकों से एमएसपी पर गाय-भैंस का दूध तथा किसानों से एमएसपी पर प्राकृतिक रूप से उगाई गई गेहूँ व मक्की की खरीद कर रही है।
चन्द्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए स्टार्टअप, स्वयं सहायता समूहों और स्वरोजगार योजनाओं के तहत ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ई-टैक्सी खरीदने और निजी भूमि पर सोलर पैनल लगाने के लिए 50% अनुदान प्रदान कर रही है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है ताकि वे प्रदेश की आर्थिक समृद्धि में योगदान दे सकें।
उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले दो वर्षों में युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास किए हैं। प्रदेश को “कौशल हब” बनाने की दिशा में भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। उद्योगों की मांग को ध्यान में रखते हुए युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है, साथ ही तकनीकी संस्थानों में नए पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं ताकि रोजगार और स्वरोजगार के नए द्वार खुल सकें।
कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार सरकारी विभागों में खाली पदों को जल्द भरने के लिए तेजी से काम कर रही है, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनें।
कृषि मंत्री ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शाहपुर के चंबी मैदान में एक भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने सभी नागरिकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया।
इस दौरान कृषि मंत्री ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी लंबित मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा। साथ ही, अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विकास कार्यों में तेजी लाएं और जनसमस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें।
कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष चैन सिंह गुलेरिया, पूर्व पंचायती राज प्रकोष्ठ ज़िला अध्यक्ष मनमोहन सिंह,विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
