रेड रिबन क्लब नोडल अधिकारी आरती गुप्ता व आईसीटीसी काउंसलर्स मिनाक्षी ने विधार्थियों को टीबी व एचआईवी पर किया जागरूक
मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत राजकीय महाविद्यालय मझीण में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रमों के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का आयोजन रेड रिबन क्लब द्वारा प्राचार्य डॉक्टर चंदन भारद्वाज के मार्गदर्शन में किया गया।रेड रिबन क्लब नोडल अधिकारी आरती गुप्ता ने बताया किया सिविल अस्पताल ज्वालामुखी से आई सी टी सी कॉउन्सिलर मिनाक्षी व अश्वनी द्वारा विद्यार्थियों को एच आई वी एड्स एवं टीबी पर जागरूकता व्याख्यान दिया गया।
मीनाक्षी ने विद्यार्थियों को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व एवं किशोरवस्था से जुड़ी समस्याओं के विषय में भी बताया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए।उसके बाद 37 विद्यार्थियों द्वारा एच आई वी टेस्ट भी करवाया गया। जागरूकता व्याख्यान के पश्चात विद्यार्थियों के लिए एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिस में सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर डॉ सारिका, डॉक्टर सरवन, प्रोफेसर मुक्ता मनी, डॉक्टर नीलम, प्रोफसर मोहिनी एवं प्रोफेसर लकी के साथ समस्त गैर शिक्षक वर्ग भी उपस्थित रहा।
