मिलाप कौशल खुंडियां
आशा कार्यकर्ता संघ ज्वालामुखी की प्रधान सपना राणा की अध्यक्षता में राज होटल ज्वालामुखी में बैठक की गई इस बैठक में खंड की आशा कार्यकर्ताओं की समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया गया और आशा की गम्भीर समस्याओं के बारे खंड चिकित्सा अधिकारी ज्वालामुखी डॉ संजय बजाज को भी अबगत करवाया गया।
साथ ने खंड प्रधान सपना राणा और बरिष्ठ उपप्रधान निशा देवी ने सरकार से भी मांग की।कि आशाओ के लिए कोई निति बनाई जाए जिससे आशाओ का भविष्य सुरक्षित हो । उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ता सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य विभाग में हर कार्यक्रम और योजनाओं को सफल बनाने का भरपूर प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि कोविड समय में भी आशाओ ने मरीजो को ठीक करने के लिए भरपूर प्रयास किया था जब लोग घर मे होते थे तो आशाएं कोविड के मरीजो के सैम्पल लेने दवाई खिलाने को उसके घर मे जाती थी।
और अब टीबी मुक्त हिमाचल और भारत अभियान को सफल बनाने के लिए टीबी मरीज के घर घर जाकर सैम्पल लेकर आ रही है उनको दवाईयां घर पर खिला रही है परंतु पिछले बजट में सरकार ने सब कैटगरी से कम मात्र 300 रुपये आशा कार्यकर्ता का मानदेय बढ़ाया था इन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस बजट में आशा कार्यकर्ताओं के कार्यो को ध्यान में रखते हुए मानदेय में अच्छी बढ़ोतरी करें ताकि वह अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे तरीके से कर सके और आशा कार्यकर्ता का मनोबल बढ़े तथा वह औऱ भी अच्छे तरीके से काम कर सकें। इस बैठक में बरिष्ठ उपप्रधान निशा देवी, प्रैस सचिव अंजू धीमान और कार्यकरणी सदस्य उपस्थित थी।
