खुंडियां का 29 वर्षीय युवक पंजाब में हुआ लापता




मिलाप कौशल खुंडियां


उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडियां की गांव पंचायत नाहलियां का 29 वर्षीय युवक अतुल कुमार पंजाब के बठिंडा में एक निजी होटल में काम करता था।जिसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। गांव पंचायत नाहलियां के प्रधान कमल जीत ने बताया कि अतुल कुमार सुपुत्र अजीत कुमार गांव चौकी डाकघर नाहलियां तहसील खुंडियां जिला कांगड़ा का स्थाई निवासी है तथा वो पंजाब के बठिंडा में किसी निजी होटल में काम करता था पर वो 17 फरवरी से लापता है।

साथ घरवालों ने बताया कि उनकी अक्सर अतुल से फोन पर बातचीत होती रहती थी पर अब उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है जिस कारण हम बडी परेशानी में हैं। वहीं इस संदर्भ में होटल के मैनेजर से बात हुई तो उसका कहना है कि अतुल कुमार 17 फरवरी को अपने घर चला गया है।

चिंता का विषय है कि अगर अतुल कुमार पंजाब के बठिंडा में भी नहीं है और घर भी नहीं पहुंचा है तो आखिर अतुल कुमार गया कहां। अतुल कुमार के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं जिसमें एक लडका है जिसकी आयु 5 वर्ष है तथा एक लड़की जिसकी आयु एक महीना है।

पत्नी सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए। परिवार ने अपने फोन नंबर सांझा करते हुए कहा कि जहां कहीं भी अतुल के बारे में कोई सूचना मिले तो इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं । 6230126656 व 8894235232 गांव पंचायत नाहलियां के प्रधान कमल जीत ने भी लोगों से अपील की है कि अतुल कुमार को ढुंढने में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *