रक्कड़, पूजा: राजकीय महाविद्यालय रक्कड़ में वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में प्रदेश कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं पालमपुर कॉलेज के प्रधानाचार्य पंकज सूद विशेष अतिथि उपस्थित रहे।

अतिरिक्त कार्यकारी प्रधानाचार्य विकास चन्द ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।
इस अवसर पर कॉलेज छात्राओं ने समूह गान, पंजाबी डांस और नाटी पर रंगारंग प्रस्तुति देकर सबका मनोरंजन किया। समारोह में छात्राओं ने ” स्थानीय लोकगीत ” गाने पर रंग बिरंगे परिधानों में डांस कर खूब तालियां बटोरीं ।

वहीं छात्रों ने “शिल्पा सिरमौर वालिए ” पर डांस प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी।वहीं निकटवर्ती राज्य पंजाब के गिद्दे पर जमकर डांस किया। इसके इलावा बच्चों द्वारा ” प्रेम रतन धन पायो ” गाने पर किये गये डांस ने सबका मन मोह लिया।

इस अवसर पर मुख्यातिथि ने शिक्षा, खेल तथा अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया ओर मेधावियों बच्चों को समान्नित किया। इस मौके पर सुरेंद्र मनकोटिया ने कहा कि मौजूदा दौर कड़ी प्रतिस्पर्धा का है। लिहाजा लक्ष्य हासिल करने तथा जीवन में आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत अनुशासन बेहद जरूरी है। पढ़ाई के साथ ही उन्हें खेलों और अन्य गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुशल सपेहिया, निदेशक सुदर्शन सिंहसएमसी प्रधान प्रदीप कुमार, उपप्रधान वीरेंद्र ठाकुर उपप्रधान दलजीत सिंह , पुर्व प्रधान वीरेन्द्र राणा, जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता जसवंत सिंह रिटायर्ड प्रधानाचार्य प्रकाश ठाकुर, थाना प्रभारी रक्कड़ किशोर चंद , नरेश ठाकुर, राजीव शर्मा, विपन, लता सहित निकटवर्ती पंचायतों के प्रतिनिधि, बच्चों के अभिभावक सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
