रक्कड़, 22 फरवरी (पूजा ): गांब करियाडा के सुप्रसिद्ब प्राचीन ऐतिहासिक शक्तिपीठ नाग मन्दिर परिसर मे 22 फरबरी शनिवार को पांच दिवसीय महामृंत्ज्य हबन यज्ञ के साथ शिबरात्रि महौत्सब मेला शुरु हो गया । मन्दिर परिसर मेे 22 से 26 फरबरी तक चलने बाले उक्त 5 दिवसीय शिबरात्रि मेले का उद्बधाटन नाग मन्दिर प्रबन्धक कुलदीप सिह गुलेरिया ने किया तो वहीं जिला कांगडा स्थित गांब पाईसा के जाने माने ज्यौतिषचार्य भबानी शंकर के नेतृत्ब मे अम्बाला ब लुधियाना से आए बिद्बानो ने पुजा अर्चना ब मन्त्रौचारण के साथ बिधिबत ढंग से किया।
बही इस उद्धाटन समारोह मे लुधियाना अम्बाला जम्मू होशियारपुर ऊना देहरा ब करियाडा भर के लोगो ने भाग लिया, बही इस दौरान मन्दिर प्रबन्धक कुलदीप सिह गुलेरिया ने बताया कि 22 फरबरी से यहां मन्दिर परिसर मे 26 फरबरी दोपहर तक पांच बिद्बानो द्बारा देश की तरक्की ब इलाके की खुशहाली हेतू हबन पाठ चलेगा जिसकी पूर्ण आहूति शिबरात्रि बाले दिन 26 फरबरी दौपहर 12 बजे डाली जाएगी ब उसी दिन यहां तमाम भक्तो के लिए भिन्न भिन्न चटपटे ब्यजनों ब फ्रूट के स्टाल लगाए जाएगे 26 फरबरी की रात यहां भब्य झाकियो के साथ बिशाल जागरण होगा ब 9 फरबरी को कागंडी धाम भन्डारे का आयोजन होगा ।
