खंड स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चंदेल ने दी कैंसर के बचाव की विस्तृत जानकारी
मिलाप कौशल खुंडियां
स्वास्थ्य खंड ज्वालामुखी के वरशिप पब्लिक स्कूल कोपडा में खंड चिकित्सा अधिकारी ज्वालामुखी डॉ संजय बजाज के आदेशानुसार विश्व कैंसर दिवस स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता दता की अध्यक्षता में मनाया गया। इस दिवस पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चन्देल ने स्कूल के बच्चों को कैंसर की बीमारी के बारे विस्तार पूर्वक बताया कि कैंसर एक बीमारी है जो शरीर के किसी भी भाग में हो सकता है परंतु भारत मे पांच प्रकार के कैंसर अधिक मात्रा में पाया जाते है।
जिसमें महिलाओं में होने वाला स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर, पुरुष और महिलाओं में होने वाला मुँह का कैंसर, यकृत का और फेफड़े का कैंसर अधिक पाया जाता है। यदि समय पर कैंसर की पहचान व उचित इलाज किया जाए तो इस प्रकार के कैंसर के रोगियों की जीवित रहने की संभावना अधिक रहती है।
इसलिए नियमित रूप से अपने शरीर की जांच करवानी बहुत जरूरी है। यदि किसी महिला के स्तनों के आकार में बदलाव है,निप्पल की स्थिति व आकार में बदलाव हो, स्तनों से स्राव हो,स्तनों की त्वचा पर झुर्रियां पड़ना, स्तनों में गांठ, स्तन या बगल में लगातार दर्द हो तो स्तन कैंसर हो सकता है , और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के मुख्य लक्षण माहवारी के बीच रक्तस्राव,संभोग के बाद रक्त स्राव, रजोनिवृति खत्म होने के बाद भी खून आना,संभोग के समय दर्द, बदबूदार योनिस्राव, योनि से खून के साथ स्राव आना, कूल्हों में दर्द,पेशाब करने के समय दर्द हो तो बच्चेदानी के मुंह का कैंसर हो सकता है यदि मुंह में सफेद, लाल धब्बे हो, मुंह की त्वचा का खुरदरा हो जाना,छाले घाव होना लम्बे समय से हो,मुंह के अंदर की सतह का सफेद पड़ जाना, मुंह को पूरी तरह खोलने में कठिनाई होना, जीभ को बाहर निकालने में कठिनाई होना, आवाज में बदलाव आना, अत्यधिक लार का स्राव होना,चबाने,निगलने, बोलने में कठिनाई हो तो मुंह का कैंसर हो सकता है ।
चन्देल ने बताया धूम्रपान करने से मुंह का और फेफड़े का कैंसर तथा शराब पीने से यकृत का कैंसर होने की अधिक संभावना होती है चन्देल ने बताया कि समय पर शरीर की जांच करवाने पर कैंसर का पता लगने पर इस बीमारी का इलाज संभव है। उन्होंने बताया कि यह गैर संचारी बीमारी है जो एक से दूसरे को नही होती परन्तु यदि इस बीमारी का समय पर इलाज न करवाया गया तो व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है।
उन्होंने बताया कि भारत मे हर वर्ष कैंसर से लगभग 9 लाख मृत्यु हो रही है, और यदि हम लोगो को जागरूक करे और समय पर जांच व इलाज करवाए तो कैंसर से होने वाली मृत्यु को कम कर सकते है।इस दिवस पर स्कूल के बच्चों की भाषण प्रतियोगिता व पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई भाषण प्रतियोगिता में पहले स्थान पर मन्नत कुमारी , दूसरे स्थान पर ज्योति देवी , और तीसरे स्थान पर जसप्रीत रहे। और पेंटिंग प्रतियोगिता में पहले स्थान पर तनुष , दूसरे स्थान पर शनवी , और तीसरे स्थान पर सुनिधी रही।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ईनाम दिए गए। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता दता ने स्कूल के बच्चों को कैंसर की बीमारी के बारे में और लोगो को भी जगरूक करने की सलाह दी ताकि समय पर इलाज करवाकर इस बीमारी से अपने आप को बचाया जा सके। इस अबसर पर सीएचओ स्वेता कुमारी, स्कूल के अध्यापक सुरजीत शर्मा, नीलम ठाकुर, नीलम जम्वाल, रचना राणा, संजीव, अतुल,क्षमा,आँचल शर्मा, सकुन्तला , रीतू, डॉली,चम्पा देवी , आशा कार्यकर्ता नीलम कुमारी, सकुन्तला देवी, कांता देवी और स्कूल के 176 बच्चे उपस्थित रहे।
