मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत राजकीय महाविद्यालय मझीण में शनिवार को लिंगसंवेदीकरण इकाई द्वारा जेंडर चैंपियंन के माध्यम से लैंगिक समानता का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉक्टर चन्दन भारद्वाज के मार्गदर्शन में किया गया।तमन्ना बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को लैंगिक समानता व समाजिक उत्थान में इसका महत्व के विषय में बताया
गया।इसके साथ तमन्ना द्वारा छात्राओं को खुद पर विश्वास रख हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।साथ ही लैंगिक भेदभाव की एक दो धारी तलवार से तुलना कर पुरुष एवं स्त्री दोनों की व्यथाओं पर भी प्रकाश डाला गया ताकि दोनों वर्ग एक दूसरे को समझ कर एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकें।इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को लैंगिक भेदभाव से ऊपर उठ कर समाज में मानवीय मूल्यों का प्रचार करने के लिए प्रेरित किया गया।
