–संजय ने खुद अपनी जेब से इस भवन के निर्माण के लिए दिया है योगदान
–ग्रामीणों ने भी भवन के लिए सामूहिक रूप से एकत्रित की है राशि
रक्कड़, 20 फरवरी (पूजा ): सरकारें जब अपने कर्तव्य से विमुख हो जाती हैं तो ग्रामीणों को खुद ही अपने स्तर पर सुविधाएं जुटाने का प्रयास करना पड़ता हैं। जसवां-प्रागपुर क्षेत्र की बणी पंचायत के दांगड़ा गांव में सामुदायिक भवन को लेकर एक ऐसा ही उदाहरण सामने आया है। इस गांव में भवन की कमी से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।

गांव में बारात के ठहरने या किसी सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए ऐसा कोई भवन न होने से गांववासियों को वैकल्पिक प्रबंध करने पर मजबूर होना पड़ता है। इस समस्या को ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियाें के समक्ष रखा, लेकिन किसी ने उनकी इस जायज मांग पर गौर नहीं किया। बाद में जब गांववासियों ने इस बात को कैप्टन संजय पराशर के समक्ष रखा तो पराशर ने तुरंत इस गांव में सामुदायिक भवन बनाने के लिए हामी भर दी और अपनी जेब से इस कार्य के लिए आर्थिक योगदान दिया।

इससे उत्साहित होकर ग्रामीणों ने भी सामूहिक रूप से धनराशि एकत्रित करनी शुरू कर दी। अब गांव में सामुदायिक भवन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। वीरवार को संजय पराशर ने पंचायत के वार्ड नंबर एक में सामुदायिक भवन की आधारशिला रख दी। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने पराशर का जोरदार स्वागत किया।
पराशर ने इस मौके पर अपने संबाेधन में कहा कि जसवां-प्रागपुर क्षेत्र के वासियों के लिए उनका जीवन समर्पित है। पहले भी अपने संसाधनों का उपयोग करके इस क्षेत्र की जनता को सहयोग देने का प्रयास किया गया है और यह मुहिम भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी। कहा कि सामुदायिक भवन के निर्माण में गांव का हर व्यक्ति सहयोग कर रहा है और यदि आगे भी आर्थिक रूप से मदद करनी पड़े तो वह पीछे नहीं हटेंगे।

वहीं स्थानीय लोगों ने बातचीत में कहा कि उनके द्वारा कैप्टन संजय पराशर से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के बारे में बात की गई थी। पराशर ने एक बार कहने पर हमारा सहयोग किया है। आज सामुदायिक भवन के शिलान्यास के लिए यहां पहुंचे हैं तथा इसके लिए पूरा गांव उनका आभारी है।
इस अवसर पर स्थानीय गांववासियों में डीके बरियाल, प्रकाश चंद, देशराज, दलजीत शर्मा, सतीश शर्मा, विजय कुमार, अजय कुमार, राकेश कुमार, सुरजीत सिंह ,सुरेश कुमार, तिलक राज, गुरदेव सिंह, राजेश कुमार, संजीव कुमार, वीर सिंह, दिनेश कुमार, दलजीत सिंह, रुमेल लंबरदार, हरबंस सिंह, पवन कुमार, किशोरी लाल, शिव कुमार, सुशील कुमार, रविंदर सिंह, रणजीत सिंह तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

………….
भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर सहन नहीं होना चाहिए
संजय पराशर ने कहा कि आज देश व प्रदेश में भ्रष्टाचार दीमक की तरह व्यवस्था की जड़ों को खोखला कर रहा है। प्रागपुर के बीडीओ रिश्वत कांड की अतिशीघ्र जांच होनी चाहिए और यदि कोई दोषी है तो उसे दंड मिलना ही चाहिए। संजय ने कहा कि ऐसे मुद्दों का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए और पक्ष व विपक्ष की बजाय नेताओं को भी चाहिए कि ऐसे मामलों में तथ्यों के साथ अपनी राय रखें। वैसे भी जनता यह जानती है कि राजनीति में भी भ्रष्टाचार दिन व दिन बढ़ता जा रहा है।
