रक्कड़ (पूजा): प्रदेश सरकार ने 50 मेधावियों को अंतरराष्ट्रीय भ्रमण के लिए सिंगापुर और कंबोडिया भेजा गया था उसमें राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रक्कड़ की छात्रा प्रियांशी अंतरराष्ट्रीय भ्रमण पर गई हुई थी प्रदेश सरकार ने 50 मेधावियों को अंतरराष्ट्रीय भ्रमण के लिए सिंगापुर और कंबोडिया भेजा गया था , इसमें प्रियांशी भी शामिल थी प्रियांशी 12वीं कक्षा की मेडिकल की पढ़ाई कर रही है।
अंतरराष्ट्रीय भ्रमण पर से लौटने पर विद्यालय के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों द्वारा प्रियांशी का विद्यालय में भव्य स्वागत किया। विद्यालय के शिक्षकों ने कहा कि प्रियांशी विद्यालय की होनहार छात्रा है और जो कि वह अंतरराष्ट्रीय भ्रमण कर वापिस लौटी है वह बहुत बड़ी बात है इससे विद्यालय के और विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी । उन्होंने प्रदेश सरकार का भी धन्यवाद किया जो छात्रों को इस तरह के अवसर प्रदान कर रही है।
