सरकाघाट – रहस्यमय परिस्थितियों में पुलिस जवान लापता



सरकाघाट

धर्मपुर उपमंडल की घरवासडा पंचायत के चस्वाल गांव के 51 वर्षीय विजय कुमार पुत्र मनोहर लाल के रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने का समाचार प्राप्त हुआ है। बता दें कि विजय कुमार हटली थाने में हवलदार के पद पर कार्यरत था। 15 फरवरी को वह हटली थाने से अपनी आंखें चेक करवाने के लिए नवाही में आया और अपनी आंखें चेक करवाने के तदोपरांत वह बस से अपने घर आ रहा था।

लगभग 2:00 बजे वह पाडछु में उतरा और वहीं से उसके लापता होने की खबर प्राप्त हुई है। हालांकि सुबह 9:00 बजे उसने हटली थाना से अपने घर फोन किया और घर आने की बात कही, मगर पाडछु में बस से उतरने के बाद कहां गायब हो गया, इसकी पुलिस तलाश कर रही है। विजय कुमार की अंतिम लोकेशन पाडछु बताई जा रही है।

16 फरवरी को हटली, सरकाघाट व धर्मपुर पुलिस ने उसे ढूंढने की कोशिश की, मगर कहीं भी उसका सुराग नहीं मिल पाया। इस बारे में डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ हवलदार विजय कुमार को ढूंढने की कोशिश कर रही है। उन्होंने विजय कुमार से भी अपील की है कि अगर वह हमारी बात को सुन रहा हो तो कृपया वापस आ जाए। तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *