पूजा सूद/रक्कड़
तहसील रक्कड़ के गांव चौली के प्रसिद्ध भजन गायक व जागरणकर्ता सुदर्शन सरगम का “करदे उडीका तेरियां” भजन लॉन्च हो गया है। बुधवार को मां स्वस्थानी धाम रक्कड़ विशाल जागरण में “करदे उडीका तेरियां” भजन को एडवोकेट विनोद शर्मा, पंडित मुकेश शर्मा, नवीन शर्मा व सुप्रसिद्ध भजन गायक पम्मी ठाकुर ने पोस्टर का विमोचन करते हुए सिंगर सुदर्शन सरगम यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया।
इस भजन का म्यूजिक अतुल जोगी, वीडियो अंकुश डढवाल,एडिटिंग व डायरेक्शन आनंद सूद ने दी है।इस भजन को राम की कलम द्वारा लिखा गया है।इस भजन की शूटिंग राधा कृष्ण मंदिर बाबा बड़ोह में हुई है।सुदर्शन सरगम ने बताया की भजन को रिलीज होने के पीछे मेरे माता पिता,गुरुजनों, डायरेक्टर आनंद सूद व मेरी पूरी टीम का बहुत ज्यादा सहयोग है।
भजन में हिमाचल के कलाकार सोनू भारद्वाज,रमन, शिल्पा, यशु,इंदु, शनेया ने अहम भूमिका निभाई है।इसी के साथ सुदर्शन सरगम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मेरा पहले भी अरदास दातिये भजन आया है जिसको आप सभी ने बहुत ज्यादा प्यार दिया था। इस बार भी मेरे इस भजन को ढेर सारा प्यार दे।
