मिलाप कौशल खुंडियां
ज्वालामुखी उपमंडल के तहत नाहलियाँ-सिहोरबाला रोड पर वीरवार को एक हादसा घटित हो गया जिसमें एक गाड़ी सडक से नीचे 10 फ़ीट गहराई में उतर गई । हादसे में किसी को चोट तो नहीं आयी पर गाड़ी को भारी नुकसान पहुंचा है। बताते चलें उक्त गाड़ी जरुंडी से आ रही थी कि अचानक नाहलियाँ के उक्त मोड़ पर अंसतुलित होकर सीधा नीचे ढांक से गिर गयी ।
स्थानीय लोगों ने गाड़ी के चालक को बाहर निकाला वहीं हाइड्रा मशीन की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगो ने अनुसार उक्त तीखे मोड़ पर पैराफिट की जरूरत है जिससे कि आगे ऐसे हादसे कभी न हों उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग खुंडिया से मांग की है कि वहां पैराफिट जल्द से जल्द लगा दिया जाए । वहीं इस संदर्भ में एसडीओ खुंडिया मनी शर्मा ने कहा कि जल्द से जल्द वहां पैराफिट का निर्माण विभाग द्वारा करवाया जाएगा।
