उपमंडल ज्वालामुखी के तहत समाजसेवी संस्था खुंडिया जय पब्बू माता सेवा सदन ने तहसील लगडू के एक जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में धाम का राशन दानस्वरूप भेंट किया है। परिवार बहुत ही जरूरतमंद है।
परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए इस समाजसेवी संस्था इनकी बेटी की शादी को धाम का राशन दिया और जब संस्था को इनकी दयनीय हालत के बारे में पता चला तो संस्था ने बुधवार को इनके घर जाकर धाम का राशन दान स्वरुप भेंट किया ।संस्था अब तक सभी दानवीरों के सहयोग से 30 जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादियों में धाम का राशन भेंट कर चुका है।
यह 31वीं जरूरतमंद परिवार की बेटी थी जिन्हें संस्था ने राशन भेंट किया है।बता दें कि जय पब्बू माता सेवा सदन खुंडियां तहसील खुंडियां की सबसे बड़ी संस्था है जो हर जरूरतमंद परिवार को सहायता प्रदान करती है। शादी में राशन की बात हो या बीमारी से जूझ रहे पीड़ित लोगों को आर्थिक सहायता देने की बात हो यह संस्था हर संभव प्रयास करती है कि हर पीड़ित को सहायता मिल सके।
