घुमारवीं ।
नगर परिषद घुमारवीं में आज से स्वच्छ शहर, समृद्ध शहर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हो गई। शहरी विकास विभाग द्वारा संचालित इस विशेष अभियान का उद्देश्य नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और कचरा निपटान की उचित प्रक्रिया अपनाने के लिए प्रेरित करना है। यह अभियान 10 फरवरी 2025 से 9 अप्रैल 2025 तक चलेगा, जिसमें स्थानीय स्वयं सहायता समूह की अहम भागीदारी रहेगी।
कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के सदस्य प्रत्येक घर का द्वार दो बार खटखटाएंगे और नागरिकों को गीले एवं सूखे कचरे के उचित प्रबंधन के बारे में जागरूक करेंगे। वे लोगों को यह भी बताएंगे कि कैसे सही ढंग से कचरे का निपटान करने से न केवल पर्यावरण स्वच्छ रहेगा बल्कि नगर की समृद्धि भी बढ़ेगी।
कार्यक्रम की शुरुआत नगर परिषद घुमारवीं की अध्यक्षा रीता सहगल व कार्यकारी अधिकारी खेमचंद वर्मा की उपस्थिति में हुई। अध्यक्षा रीता सहगल ने इस मौके पर कहा, “यह अभियान घुमारवीं नगरवासियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इससे न केवल सफाई व्यवस्था में सुधार आएगा बल्कि लोगों को कचरा निपटान के सही तरीकों की जानकारी भी मिलेगी।”
कार्यकारी अधिकारी खेमचंद वर्मा ने कहा, “हमारा लक्ष्य नगर परिषद क्षेत्र के हर घर तक यह संदेश पहुंचाना है कि स्वच्छता ही समृद्धि की कुंजी है। इस अभियान के तहत हम स्थानीय निवासियों को स्वच्छता से जुड़ी आदतें अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे।”
इस कार्यक्रम में नगर परिषद के अधिकारी, पार्षदगण, स्वयं सहायता समूह के सदस्य और स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। आयोजन के दौरान जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें लोगों ने स्वच्छता के प्रति अपने संकल्प को दोहराया।
स्वच्छता जागरूकता का प्रयास अभियान के दौरान नगरवासियों को यह बताया जाएगा कि किस तरह गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखना चाहिए, जैविक कचरे से खाद बनानी चाहिए और पुनर्चक्रण (रिसाइक्लिंग) के लिए प्लास्टिक, कांच, धातु आदि को अलग करना चाहिए।
नगर परिषद के इस प्रयास से उम्मीद है कि आने वाले दिनों में नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में लोगों की सहभागिता बढ़ेगी और स्वच्छ शहर, समृद्ध शहर का सपना साकार होगा। इस कार्यक्रम में नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी व चुने हुए पदाधिकारी मौजूद रहे।
