मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडियां के गांव मरेहड के 80 वर्षीय पूर्व सैनिक नायक कर्म सिंह का सोमवार अल्प बीमारी के बाद देहांत हो गया। पूर्व सैनिक लीग खुंडियां के चेयरमैन रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा ने बताया कि कर्म सिंह अठारह वर्ष की आयु में 1962 में सेना की जैक राइफल्स में भर्ती हुए थे तथा 1965 और 1971 भारत पाक युद्धों के सक्रिय हिस्सा रहे थे।
इनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया गया। स्टेशन हेडक्वार्टर योल की सैन्य टुकड़ी ने थल सेनाध्यक्ष की और से श्रद्धासुमन अर्पित किए और दिवंगत पूर्व सैनिक को अंतिम सैल्यूट दिया। इस अवसर पर कैप्टन शक्ति चंद, कैप्टन देशराज, सूबेदार ईश्वर, सूबेदार धर्म सिंह, सूबेदार कर्ण, सूबेदार ध्यान, सूबेदार ओमप्रकाश, हवलदार बनवारी के इलावा इलाके के अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए तथा परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।
