पालमपुर
भारतीय जीवन बीमा निगम के अग्रणी विकास अधिकारी एव सीनियर बिज़नेस एसोसिएट मनोज कुँवर की टीम की शाखा पालमपुर में आयोजित विशेष समारोह में गत जनवरी माह में बीमा सखी योजना के तहत कार्य शुरू कर चुकी 35 बीमा सखियों को भारतीय जीवन बीमा निगम में अभिकर्ता के रूप में शामिल होने का नियुक्ति पत्र व स्वागत प्रमाण पत्र दिया गया।
पालमपुर शाखा के चीफ मैनेजर पीके चौहान व सहायक प्रबन्धक पवन कौशल ने इन 35 बीमा सखियों को विकास अधिकारी मनोज कुँवर की 111 अभिकर्ताओ की टीम में शामिल होने पर बधाई दी और उन्हें नियुक्ति पत्र व स्वागत प्रमाणपत्र से सम्मानित करते हुए बताया कि माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 9 दिसंबर, 2024 को पानीपत में एलआईसी की बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया था तथा बीमा सखी योजना महिला सशक्तिकरण के माध्यम से विकसित भारत की ओर एक कदम है, जो परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगी। इस योजना में किए गये बीमा व्यवसाय पर अर्जित कमीशन के अतिरिक्त तीन वर्षों तक मासिक स्टायपेंड का लाभ भी मिलता है इन महिलाओं को पहले साल हर महीने ₹7,000 व दूसरे साल हर महीने ₹6,000 और तीसरे साल में ₹5,000 हर महीने दिए जाएंगे। इस स्टाइपेंड की पात्रता के लिए मिनिमम व्यवसाय की शर्तें भी लागू रहेगी। इस अवसर पर सभी अभिकर्ताओ को सम्बोंधित करते हुए पालमपुर शाखा के मुख्य प्रबंधक परवीन कुमार चौहान ने आह्वान किया कि भारतीय जीवन बीमा निगम की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं और परिवारों को आर्थिक सुरक्षा उपलब्ध कराएं। मुख्य प्रबंधक परवीन कुमार चौहान ने बताया कि निगम जहां हर वर्ग के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाएं चला रही है वही उन्होंने पेंशन की योजनाओं का लाभ भी जन जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाली बीमा सखियों में तम्मना सिप्पी,सपना,अनुराधा ठाकुर,जाह्नवी सुग्गा,नैना,अविनिता परमार,सुनीता देवी,सोनारिका जसवाल,राशमा देवी,अंचल,तनुजा कुमारी,नीलम राणा,ज्योति देवी,मधु,ज्योति भाटिया,अनुराधा,संतोष कुमारी,समिता देवी,रमना कुमारी,रक्षा देवी,लवंग लता, चंद्रिका,निक्की देवी,पूजा डोगरा,संतोषी,सुमना,पूजा शर्मा,मीनाक्षी देवी,राधा कुमारी,शिवानी,ममता देवी,दीपिका व दीपा फ़ेक्के शामिल रही।
इस अवसर पर अन्य बढ़िया कार्य करने वाले अभिकर्ताओ को भी सम्मानित किया गया जिसमें सीमा चौधरी,अशोक कटोच, बांकु राम,शोभना सूद,कृष्ण,सुभाष चौहान,क्षितिज सोनी,रीना सूद,शशि पॉल,सुरजीत परमार,अश्वनी राणा,शिवानी सूद,नीना कुमारी,संजीव कुमार,सुरभि सूद,चंद्रशेखर,कुलदीप शर्मा,निशा डोगरा,सरोज राणा,साहिल गुप्ता, अरुण कुमार,सुभाष राणा,अंशुल,बृजभूषण मेहरा,सुनीता कटोच, सविता,राजिंदर सोंधी,हेमलता,बबलू,रजनीश चौधरी,राजीव कटोच, सतीश चौधरी,साहिल चौधरी,लक्की कुमार,मानव कौशल भी शामिल रहे।
