माँ , गुरु और अब लेखिका: लुथान गाँव की बहू ने छूआ नया मुकाम



काबिल बेटी से बहु, माँ और अध्यापिका बनने के सफर के बाद लिखी अपनी खुद की किताब




मिलाप कौशल/खुंडियां








उपमंडल ज्वालामुखी के तहत ग्राम पंचायत लुथान की बहू संतोष पटियाल ने अपने गाँव का नाम रोशन किया है। संतोष पटियाल वर्तमान में राजकीय माध्यमिक विद्यालय डल में अध्यापिका के रूप में अपनी सेवाएँ दे रही हैं।
हाल ही में संतोष पटियाल की पुस्तक का विमोचन वरिष्ठ साहित्यकारों के सान्निध्य में वसंत पंचमी के शुभअवसर पर आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में रेडियो गूंजन सभागार तपोवन, सिद्धबाड़ी के सौजन्य से किया गया।


संतोष पटियाल का जन्म हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की बंगाणा तहसील के पडयोला नामक गाँव में पिता
सूबेदार लक्ष्मण सिंह और माता  सावित्री देवी के घर हुआ। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लठियाणी से प्राप्त की। तत्पश्चात, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से बी. ए., एम. ए. (हिंदी) और एम.एड., बी लिब की डिग्री प्राप्त की। वर्ष 2010 में उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एम.फिल (M.Phil) हिंदी की उपाधि हासिल की।


इसके साथ ही संतोष पटियाल मास्टर्स गेम्स में नेशनल लेवल पर बैडमिंटन वूमेन डबल्स में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं। संतोष पटियाल ने बताया कि उनको यह प्रेरणा पति से मिली। संतोष पटियाल की शादी ग्राम पंचायत लुथान में विपन पटियाल से हुई, जो राजकीय उच्च विद्यालय, खबली
में मुख्याध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। पति का साथ हमेशा ही हौसला बढ़ाने वाला रहा। पटियाल  का कहना है
कि अपने सपनों को पूरा करना सबका हक़ है।


“हिमाचली पहाड़ी उपन्यास “जौंढा” में चित्रित नारी त्रासदी” संतोष पटियाल की पहली पुस्तक है जिसमें नारी के त्रासद जीवन की कहानी को दर्शाया गया है कि किस तरह हमारे समाज में नारी प्राचीन समय से घूंघट प्रथा, अंधविश्वास, गरीबी अनपढ़ता और दासता में सामाजिक संत्रास का भाजन बनती रही है।


इस पुस्तक की प्रस्तावना में डॉ. गौतम शर्मा व्यथित, सेवानिवृत्त प्राचार्य, हिंदी विभाग, धर्मशाला ने बताया कि हिमाचली पहाड़ी कांगड़ी भाषा में स्वर्गीय मंढोत्रा द्वारा लिखित “जौंढा” उपन्यास हिमाचल अकेडमी द्वारा
पुरस्कृत पहला उपन्यास है। साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान और इस उपन्यास के प्रकाशन के उपलक्ष्य में उन्हें राष्ट्रीय कवि संगम, राष्ट्र जागरण धर्म हमारा, जिला कांगड़ा द्वारा सम्मानित किया गया।


उनकी इस उपलब्धि पर ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक  संजय रत्न ने भी उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *