रक्कड़, 7 फरवरी (पूजा ): आज शिक्षा विभाग के पार्ट टाइम मल्टी टास्क बर्कर का प्रदेश संगठन का डेलिगेसन प्रदेश अध्य्क्ष रविंद्र ठाकुर (जिला चम्बा ) की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को सचिवालय शिमला में मांग पत्र सोंम्पा जिसमें की मुख्य मांग सरकार से 24-25 के बजट में लाने की रही है ।
जिसमे की शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने पूरा आश्वाशन दिया की इस बार जरूर बजट में लाने के प्रयास जारी है।
जिसमें की आज प्रदेश महासचिव सुमित,शिमला जिला अध्य्क्ष राकेश, ऊना जिला अध्य्क्ष विनोद, हमीरपुर जिला अध्य्क्ष विनोद सिनोरिया, मंडी जिला अध्य्क्ष टेक चंद, सोलन जिला अध्य्क्ष रामलोक, नादोन्न ब्लॉक अध्यक्ष राजेश, जिला अध्य्क्ष काँगड़ा विपन ठाकुर, जिला काँगड़ा सचिव मदन कुमार मौजूद रहे।
