रक्कड़, 31 जनवरी (पूजा ): शुक्रवार को स्वस्थानी माता धाम रक्कड़ (पजीपिरी) में व्रत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश शोभायात्रा के साथ हुआ। सात दिवसीय कथा के प्रथम दिन सुबह के पहर भक्तों ने गाजेबाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली। कथास्थल पर लगभग 11 बजे पहुंचे कथावाचक पंडित सुमित शास्त्री ने सर्वप्रथम आयोजन स्थल पर विधि- विधान से पूजा अर्चना की। कथा वाचन प्रतिदिन साढ़े ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक किया जाएगा।
कथा के पहले दिन कथा वाचक पंडित सुमित शास्त्री ने कहा कि स्वस्थानी माता व्रत कथा को जो भक्त सुनता ओर पड़ता है तथा व्रत संपूर्ण करता है उसकी मन्नत अवश्य पूरी होती है इसके सुनने से मनुष्य बुराई त्याग कर धर्म के रास्ते पर चलने के साथ-साथ मोक्ष को प्राप्त करता है।
इस मौके पर पंडित मुकेश शर्मा, पंडित नवीन शर्मा,राजीव शर्मा, नरेश ठाकुर, नरेश कुमार, सुदर्शन, अनुज शर्मा, देवराज,अश्वनी, सुनीता,अरविंद, मनीष,राजीव, डॉ सुनील ,सोनू, विपन, राज कुमार, पाली, सुरजीत, सेंटी ,विकी, अनन्या, अनाया, सोनिया शर्मा , श्यामा, रीना, इंदु, बबीता,पूनम, मंजू,अंजना,कमला देवी, रिशु, , साक्षी, आदि मौजूद रहे।