2 दिसम्बर 2025
तहसील रक्कड़ के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलेटी में मंगलवार को धूम्रपान निषेध जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज में धूम्रपान के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रांगण में धूम्रपान निषेध शपथ के साथ हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तियां लेकर स्कूल परिसर से बस स्टॉप और पंचायत घर तक रैली निकाली, जिन पर धूम्रपान के खिलाफ नारे लिखे गए थे।

रैली के दौरान बच्चों ने नशा करके जो खुश होता है, जीवन भर वह फिर रोता है और मत करो इतनी मस्ती, जिंदगी नहीं है सस्ती जैसे संदेशों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस दौरान ग्राम पंचायत कुड़ना(सलेटी) प्रधान रेणु शर्मा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि धूम्रपान न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि समाज पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने युवाओं को नशे का त्याग कर शारीरिक व मानसिक तौर पर मजबूत रहने का आह्वान किया। वहीं शिक्षक नरेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यह चिंता का विषय है कि नशा एक भयंकर बीमारी का रूप लेता जा रहा है जो युवा पीढ़ी को लगातार अपनी गिरफ्त में ले रहा है।
उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस जागरूकता रैली में विद्यार्थियों ने प्रभावशाली नारों के जरिए समाज को जागरूक करने का प्रयास किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजेश सूद, स्कूल स्टाफ सदस्य स्थानीय पंचायत प्रधान रेणु शर्मा, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.