(परागपुर: वालिया)
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में बलाहर के वेदव्यास परिसर में चल रहे द्विदिवसीय राष्ट्रीय महिला महासम्मेलन का मंगलवार को समापन कर दिया गया।जिसमें बतौर मुख्यातिथि देहरा से वरिष्ठ एडवोकेट शालिनी जमवाल उपस्थिति रहीं, वहीं कर्नाटक संस्कृत विश्वविद्यालय से व्याकरण विषय की प्रोफेसर वि. शिवानी ने विशिष्टतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शिरकत की।समस्त कार्यक्रम की अध्यक्षता वेदव्यास परिसर की निदेशक प्रोफेसर सत्यम कुमारी ने की।

इस अवसर पर जहां शोधार्थियों द्वारा पत्र वाचन किया गया, वहीं कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि प्रदेश भर की विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी व अव्वल रही महिलाओं को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया।
मुख्यातिथि शालिनी जम्वाल ने अपने संभाषण में जहां महिलाओं के अधिकारों के बारे में खुलकर बताया वहीं विशिष्टतिथि प्रो वि. शिवानी ने “नारी ही नारायणी” विषय पर अपने विचार रखे।

कार्यक्रम के अंत में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमा चुकी महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो सत्यम कुमारी सहित कार्यक्रम संयोजिका डॉ प्रतिज्ञा आर्य व संयोजक डॉ पुरुषोत्तम, महिला अध्ययन केंद्र की निदेशक प्रो मोहिनी अरोड़ा, परिसर के सह निदेशक प्रो मंजूनाथ भट्ट ,सेवानिवृत्त खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कुसुम वालिया,देहरा कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ मोनिका शर्मा, परागपुर की पूर्व प्रधान सुदेश शर्मा व सत्या सूद सहित परिसर के शिक्षा शास्त्री विभाग,व्याकरण विभाग,साहित्य विभाग,वेदांत विभाग,ज्योतिष व आधुनिक विभाग के समस्त विभागाध्यक्ष व समस्त शिक्षक, कार्यालय कर्मचारी और छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.