विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुजानपुर इकाई की नवकार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला संगठन मंत्री अभिलाष शर्मा तथा चुनाव अधिकारी अभिषेक शर्मा व वीशिष्ट अतिथि के रूप में सूरज ठाकुर मौजूद रहे। इस कार्यकरणी के गठन का उद्देश्य संगठन की कार्यक्षमता में वृद्धि करना और आगामी चुनौतियों का सामना करते हुए संगठन के उद्देश्यों की दिशा में कार्य करना है।
जिला संगठन मंत्री अभिलाष शर्मा ने कहा कि नवकार्यकरणी में नियुक्त सभी पदाधिकारियों को संगठन की नीतियों और उद्देश्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए जिम्मेदारी दी गई है। यह कार्यकरणी संगठन के हर स्तर पर सामूहिक प्रयासों से सफलता प्राप्त करेगी यही आशा करता हूं।
नवकार्यकारणी में इकाई अध्यक्ष आदित्य चंदेल को बनाया गया व इकाई सचिव का दायित्व लवजीत खरवाल को दिया गया। इकाई उपाध्यक्ष सुशांत जमवाल, गौरव ठाकुर, सेजल, मंथन व नितिन चंदेल को वनाया गया व इकाई सह सचिव क्रिस, जतिन, अनीश, प्रियांशी व लवीश पटियाल को बनाया गया। सोशल मीडिया अधिकारी निखिल शर्मा रहे।
राष्ट्रीय कलामंच प्रमुख का दायित्व प्रिया को दिया गया व खेलो भारत प्रमुख का दायित्व शुभम जी को दिया गया । SFD संयोजक अक्षित कटोच व SFS संयोजक राहुल राणा जी रहे । नवकार्यकारिणी इकाई गठन में 150 के करीब कार्यकर्ता मौजूद रहे । आज की नवकार्यकारिणी में विशिष्ट रूप से उदय राणा, तनिष्क शर्मा व शिखर चंदेल व शैलजा आमंत्रित रहे।