विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
वार्ड न 9 से पार्षद और कांग्रेस जिला महासचिव मनीष गुप्ता ने ब्लॉक कांग्रेस द्वारा उनकी निष्काशन कि बात पर पलटवार करते हुए कहा है की एक तरफ तो मौजूदा अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा उन पर पार्टी के विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पार्टी के सच्चे कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर बाहरी लोगों को तवज्जो दे रहे हैं।
मुनीश गुप्ता ने कहा की जब सुजानपुर कांग्रेस के पास नगर परिषद में पूर्ण बहुमत था तो फिर भाजपा समर्थित पार्षद को कांग्रेस की तरफ से नगर परिषद अध्यक्ष के चुनाव में क्यों उतारा गया। जब नगर परिषद अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्ज़ा था तब इसी पार्षद ने भाजपा पार्षदों के साथ मिलकर अविश्वास प्रस्ताव लाया था और कांग्रेस से अध्यक्ष पद की कुर्सी छीनी थी।
ऐसे पार्षद को कांग्रेस से चुनाव लड़वाना कहाँ तक तर्कसंगत है जिसने अभी तक विधिवत कांग्रेस की सदस्य्ता भी ग्रहण नहीं की थी। वो जिस तरह भाजपा को छोड़कर कांग्रेस से चुनाव लड़ने को त्यार हो गया इस बात की क्या गारंटी है की वो फिर भाजपा में नहीं जाता ।
मुनीश गुप्ता ने कहा की उन्होंने उपाध्यक्ष पद जीतकर कांग्रेस की झोली में डाला है अगर वह चुनाव ना लड़ते तो उपाध्यक्ष पद पर भी भाजपा का कब्ज़ा होता और जिसकी पूरी जिम्मेदारी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की होती। उन्होंने कहा की इस समय मैं जिला कांग्रेस का महासचिव के पद पर तैनात हूं, ब्लॉक अध्यक्ष को मुझे पार्टी से निकलने का कोई अधिकार नहीं है ।
क्योंकि मैं उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता हूं, मुझे पार्टी से निष्कासित करने का कार्य जिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष कर सकता है, उन्होंने बताया कि मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और सिपाही रहूंगा मैं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने के रूप में भी सेवाएं देता रहूंगा ।
इस बारे में जिला अध्यक्ष सुमन भारती से बात की तो उन्होंने बताया कि ब्लॉक अध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र में जिला कमेटी को निकालने का अधिकार नहीं है, यदि ब्लॉक स्तर पर इस प्रकार की घटना हुई है तो इसकी जानकारी जिला अध्यक्ष के पास देनी चाहिए थी ।