पार्टी करेगी 6 साल के लिए निष्कासित
विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष एवं वर्तमान वार्ड 6 की पार्षद सुनीता देवी तथा उसके पति रिंकू कुमार के ऊपर भाजपा सख्त कार्रवाई करने के मूड में है पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें भारतीय जनता पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर जाना तय है ।
गौरतलब है कि वार्ड नंबर 6 की सुनीता देवी ने नगर परिषद के सोमवार को अध्यक्ष उपाध्यक्ष के हुए चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार का साथ न देकर उसके सामने कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़ा है अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खाली पदों पर हुए मतदान में सुनीता देवी ने कांग्रेस समर्थित पार्षदों की ओर से अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा हालांकि वह चुनाव हार गई भाजपा के खिलाफ सुनीता देवी के इस तरह अपनाए गए रुख पर पार्टी हाई कमान नाराज है ।
इसके साथ साथ उनके पति रिंकू कुमार का कांग्रेस के साथ तमाम गतिविधियां में शामिल होने सार्वजनिक स्थानों पर पार्टी के खिलाफ गलत बयान बाजी करने के चलते भाजपा मंडल तथा शहरी इकाई ने पार्षद सुनीता देवी व उसके पति रिंकू कुमार को पार्टी से बाहर करने का मन बनाया है आने वाले दिनों में जल्द ही यह दोनों पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित होंगे ।
इस विषय पर भाजपा मंडल के अध्यक्ष डॉ विक्रम राणा तथा शहरी भाजपा अध्यक्ष सुमन महाजन ने बताया कि पार्षद सुनीता देवी तथा उसके पति रिंकू कुमार को भाजपा ने पूरा मान सम्मान दिया गया लेकिन उन्होंने पार्टी के खिलाफ विश्वासघात किया है तथा समय-समय पर पार्टी के खिलाफ बोलते आएं हैं इन दोनों के खिलाफ पार्टी सख्त कदम उठाएगी इसके साथ-साथ एक दो अन्य पदाधिकारी भी पार्टी से बाहर किए जाएंगे।