प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुषमा शर्मा ने मुख्यमंत्री के नाम लिखा खुला पत्र,
अपने पति पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजकुमार शर्मा की जान बचाने की लगाई गुहार
विपुल गुप्ता /सुजानपुर/ न्यूज़ हिमाचल 24
सुजानपुर कांग्रेस में कुछ भी सही नहीं चल रहा है आए दिन एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का दौर जारी है इसी बीच शनिवार को प्रदेश कांग्रेस की महासचिव सुषमा शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु के नाम खुला पत्र लिखकर सुजानपुर कांग्रेस की धज्जियां उड़ा दी है सुषमा शर्मा ने अपने लिखे पत्र में सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा और पूर्व ब्लाक कांग्रेस के प्रवक्ता रहे भूपेंद्र धीमान पर उनके पति पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजकुमार शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं ।
सुषमा शर्मा ने लिखा है कि भूपेंद्र धीमान उनके पति को जान से मारने की धमकियां दूरभाष के माध्यम से दे रहा है और यहां तक कह रहा है कि वह उसे घर से रगड़ता हुआ उठा कर ले जाएगा सुषमा शर्मा ने यह भी लिखा है कि वह अभी घर से बाहर हैं और उनके पति हार्ट पेशेंट है ऐसे में अगर उन्हें कुछ होता है तो यह दोनों व्यक्ति जिम्मेदार होंगे अगर मेरे पति को कुछ होता है तो उसमें इन दोनों व्यक्तियों का हाथ होगा सुषमा शर्मा ने पत्र में यह भी लिखा है कि ऐसे लोगों को कांग्रेस पार्टी में क्यों लाया जा रहा है ।
यह वही लोग हैं जो सुजानपुर बस स्टैंड पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु के नाम के मुर्दाबाद के नारे लगाते थे और उनके पुतले जलाते थे और आज यह लोग हमें जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं हम लोग अपनी शिकायत लेकर कहां जाएं इसलिए आप ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें ।
उन्होंने कहा कि सुजानपुर शहर शरीफ लोगों का है लेकिन इस तरह के लोग यहां का माहौल खराब कर रहे हैं जो सही बात नहीं है ऐसे में इन दोनों लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए क्योंकि गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं होगी मैं अंत में एक बार फिर से कहना चाहती हूं कि अगर मेरे पति को कुछ हुआ तो उसका जिम्मेदार यह दोनों लोग होंगे ।
प्रदेश कांग्रेस महिला महासचिव सुषमा शर्मा द्वारा सोशल मीडिया पर डाले गए इस खुले पत्र पर सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने कहा कि इस बारे उन्हें कोई जानकारी नहीं है अगर ऐसा कुछ उन्होंने सोशल मीडिया पर डाला है इस पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता भूपेंद्र धीमान ने कहा कि आरोप निराधार हैं आप साबित करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।