पटवार एवं कानूनगो  महासंघ ने मांगे पूरी करने को लेकर सौंपी चाबीयां


विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24

संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ सुजानपुर  ने वीरवार को उपमंडल अधिकारी नागरिक डाक्टर रोहित शर्मा को कार्यालय की चाबियां सोप दो तथा उप मंडल अधिकारी नागरिक के माध्यम से ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगे दोहराई
संयुक्त पटवार  एवं कानूनगो मह अरुणा के अध्यक्ष राजेश वहल की अध्यक्षता में वीरवार तहसील कार्यालय सुजानपुर के तहत कार्यरत कानूनगो , पटवारीरीयो में शामिल कानूनगो राजेश, अनिल, पटवारी विशाल ,अरुण प्रवीण, विकास, अविनाश, एकांश, सुनिल,संजय, विपिन, पुण्य प्रिया आदि ने अपने-अपने पटवार सर्कल की चाबियां सोप दी सुजानपुर महासंघ के अध्यक्ष राजेश बहल ने बताया  कि प्रदेश पटवारी एवं कानूनगो  महासंघ ने  ‌ 17 जुलाई को कुल्लू में राज्य स्तरीय महासंघ की बैठक में सरकार से आग्रह किया था कि जो उन्होंने निर्णय लिए हैं ।

उन पर पुन विचार करके फैसले को बदला जाए जिसमें जिला से राज्य स्तरीय तबादला करने की नीति ना कि जाए  स्वामी स्वामित्व  योजना का कार्य बंदोबस्त विभाग से करवाया जाना आदि कुछ मांगे शामिल है ।

को लेकर अभी तक मांगे पूरी न होने के चलते महासंघ के आह्वान पर सुजानपुर तहसील के तहत पटवार सर्कल की चाबियां उप मंडल अधिकारी नागरिक को सौंपने के साथ मांगों को पूरा करने का ज्ञापन सोपा गौरतलब है कि चाबीया  सोपने के बाद पटवार सर्कल वैरी खनोली, जदडु,टीहरा, सुजानपुर, चलोह,कसीरी,भटेरा, चवूतरा,वनांचल का कार्यकाल प्रभावित होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *