विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय सुजानपुर टीहरा में नए सत्र के आरंभ होने पर एवं नए छात्रों की प्रतिभा और गुणों के विकास हेतु अभिनंदन समारोह मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुजानपुर विधान सभा के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह राणा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं वंदे मातरम से हुआ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजायब सिंह बन्याल ने मुख्य अतिथि का महाविद्यालय में आने हेतु धन्यवाद किया और समस्त छात्रों को नए सत्र के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। इस कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । छात्रों ने भांगड़ा, हिमाचली गिद्दा,लघु नाटिका, पहाड़ी नाटी ,बॉलीवुड नृत्य और सोलो डांस आदि सांस्कृतिक क्रियाकलापों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
मुख्य अतिथि महोदय ने अपने भाषण में महाविद्यालय के समस्त परिवार को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए अनंत शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा आज की भावी पीढ़ी को नशे से सदैव दूर रहना चाहिए और अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का सदा सम्मान करना चाहिए और निरंतर कर्म पर ध्यान देना चाहिए ना कि उसके फल पर।
मुख्यातिथि ने पढ़ाई के साथ खेलों में भी भाग लेने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने वाले छात्र कभी भी बुरी आदतों की तरफ अग्रसर नहीं होते हैं। साथ में मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 21000 अनुदान राशि की घोषणा की।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉक्टर विभा ठाकुर जी ने इस कार्यक्रम में आए हुए समस्त गणमान्यों, छात्रों ,एन.सी.सी. यूनिट, एन.एस.एस. यूनिट एवं समस्त महाविद्यालय परिवार का इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद किया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, मनोज ठाकुर, पूर्व शहरी इकाई अध्यक्ष, बीना धीमान, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष, कै. चमेल सिंह पूर्व शहरी इकाई अध्यक्ष, सुमित्रा स्याल ,सुमन कायस्था ,सीमा सरोज, अरूप लाल, हरप्रीत कौर पिंकी, प्रवीण मोहिनी, मधुसूदन ,मस्तराम, एवं पी. टी.ए. समिति के अध्यक्ष दीपा शर्मा, शांति देवी एवं अंजू ठाकुर उपस्थित रहे।