विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
बजट मंजूरी क्या होती है और अप्रूवल एस्टिमेट क्या होता है इस बात की अभी जानकारी सुजानपुर के विधायक को नहीं है इसलिए उन्हें पहले जानकारी प्राप्त करनी चाहिए उसके बाद मीडिया में कोई बात रखनी चाहिए यह बात सुजानपुर के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता राजेंद्र राणा ने शनिवार को सुजानपुर पार्टी ऑफिस में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि विधायक कह रहे हैं ।
कि उन्होंने सुजानपुर संधोल मार्ग के लिए 22 करोड रुपए का प्रावधान करवाया लेकिन सच्चाई यह है कि इस मुख्य मार्ग की मरम्मत एवं रिपेयर के लिए जब वह विधायक थे तो वह लगातार विधानसभा में इस बात को रखते रहे पत्राचार के माध्यम से विभाग को भी अवगत करवाया सीआरएफ के तहत इसके लिए बजट का प्रावधान हो तमाम बातों को उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान पूरा किया था और उसी का प्रमाण है कि अब इस मार्ग की हालत सुधरना शरू हुई हैं ।
लेकिन जिस तरह से विधायक कह रहे हैं कि इसके लिए बजट आ गया है तो यह सरासर झूठ है अप्रूवल एस्टीमेट के लिए बजट रखा गया है लेकिन बजट कितना आएगा इस बात का कोई अता पता नहीं है राजेंद्र राणा ने कहा कि विधायक नया कुछ करने की बजाय पूर्व में जो होली में के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान सुजानपुर के लिए पांच बड़ी घोषणा की थी उन्हें ही पूरा करवा दें तो यह सुजानपुर के लिए बेहतरीन बात होगी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मुंह से निकले शब्द पत्थर की लकीर होते हैं ।
लेकिन यहां मुख्यमंत्री भी झूठ बोलते हैं विधायक भी झूठ बोलता है मुख्यमंत्री जब चुनावी बेला पर यहां आए तो यह कहा कि वह यहां के विधायक भी है और मुख्यमंत्री भी हैं लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद उन्होंने सुजानपुर में आकर शक्ल तक लोगों को नहीं दिखाई पूर्व विधायक ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में सरकार के प्रति रोश पनप रहा है क्या नौजवान क्या पेंशनर्स क्या सरकारी कर्मचारी क्या महिलाएं क्या युवा हर कोई सरकार को कोसता हुआ नजर आ रहा है ।
पूरे प्रदेश में धरने प्रदर्शन हो रहे हैं लोग अपने हकों के लिए सड़कों पर हैं लेकिन सरकार के कान पर क्यों तक नहीं रहेंगे रही उन्होंने कहा कि गांधी परिवार वर्तमान में हिमाचल आया हुआ है विशेष रूप से प्रियंका गांधी मुख्यमंत्री को निर्देश दे कि जो चुनावी बेला पर उन्होंने जनता से वायदे किये थे उन्हें पूरा करे युवा रोजगार को तरस रहा है महिलाएं 15 से रही हैं किसान बागबान गोबर और दूध बिक्री को तरस रहा है मुख्यमंत्री और उनकी सरकार का पतन निश्चित है यह बात सत्य है ।
राजेंद्र राणा ने कहा कि जिला परिषद के दोनों चुनाव बीजेपी जीत रही है सुजानपुर मंडल ने पार्टी की तरफ से दो उम्मीदवार घोषित किए हैं क्षेत्र की जनता पार्टी के कार्यकर्ता दोनों उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करेंगे
राजेंद्र राणा ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन होना चाहिए ताकि पूरे देश का एक समान विकास हो सके देश को मजबूत प्रधानमंत्री मिले हैं उनके कार्यकाल के दौरान क्रांतिकारी फैसले सामने आए हैं वह नेशन वन इलेक्शन होना चाहिए ताकि बार-बार इलेक्शन करवाने से छुटकारा हो पैसे की बचत हो समय की बचत हो देश के विकास के लिए अधिक पैसा इस्तेमाल हो ।