पैसे जमा नहीं करवाए तो जल्द होगी कानूनी कार्रवाई
विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
सुजानपुर में आयोजित राष्ट्र स्तरीय होली मेले के समापन होने के बावजूद प्रशासन द्वारा दी गई वाहन पार्किंग की बोली के आधे से ज्यादा पैसे अभी तक बोली दाता ने प्रशासन के पास जमा नहीं करवाए हैं ऐसे में प्रशासन ने उक्त बोली दाता को नोटिस जारी किए हैं नोटिस जारी होने के बावजूद अभी तक पैसे जमा नहीं हुए हैं ।
ऐसे में अगर जल्द ही उक्त बोली दाता ने शेष बची राशि को जमा नहीं करवाया तो प्रशासन उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा बताते चले की सुजानपुर में आयोजित राष्ट्रीय होली मेले में वाहन पार्किंग की खुली बोली मेला एवं उपमण्डल अधिकारी द्वारा करवाई गई थी और यह वाहन पार्किंग की बोली करीब 15 लाख रुपए में छुटी थी मेला समाप्त हुए दो महीने हो गए हैl
लेकिन अभी तक बोली दाता ने मात्र 7 लाख रुपए ही मेला अधिकारी के पास जमा करवाए है करीब आधे से ज्यादा राशि अभी तक प्रशासन को लेना बाकी है मेला अधिकारी की माने तो जिस व्यक्ति ने होली मेले में वाहन पार्किंग की बोली अपने नाम की थी उसने पूरे पैसे जमा नहीं करवाए हैं जिसके चलते उसे अब तक दो नोटिस जारी किए जा चुके हैं समय रहते अगर पैसे जमा नहीं होते हैं तो प्रशासन अब उक्त बोली दाता के ऊपर कानूनी कार्रवाई करेंगा।
मेला एवं उपमंडल अधिकारी डॉक्टर रोहित शर्मा ने बताया वाहन पार्किंग की बोली जिस व्यक्ति ने ली थी उसने अभी तक आधे से ज्यादा पैसे जमा नहीं करवाए हैं अब तक दो नोटिस जारी किए गए हैं समय रहते पैसे जो शेष बचे हैं जमा नहीं करवाए गए तो कानूनी कार्रवाई उक्त बोली दाता के ऊपर की जाएगी ।