3 फरवरी 2025 सोमवार को होगा विशाल भंडारे का आयोजन
विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
बाबा स्वरूप गिर महाराज मंदिर में आयोजित होने वाले वार्षिक भंडारे की तिथि घोषित कर दी गई है 3 फरवरी 2025 दिन सोमवार को वार्षिक भंडारा आयोजित होगा मंगलवार को भंडारा आयोजन हेतु तिथि की घोषणा कर दी गई है भंडारे का सफल आयोजन हो इसको लेकर मंदिर प्रांगण में शनिवार 14 दिसंबर 2024 को शाम 4:00 बजे विशेष आरती का आयोजन होगा बाबा स्वरूप गिर मंदिर कमेटी के प्रधान राजीव शर्मा महासचिव संजय ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा सब रूप गिर महाराज का वार्षिक भंडारा भव्य स्तर पर आयोजित होगा भंडारे की तिथि घोषित कर दी गई है ।
भंडारे आयोजन से पहले बाबा स्वरूप गिर महाराज को निमंत्रण देने की रिवायत है जिसके चलते मंदिर प्रांगण में शनिवार 14 दिसंबर को शाम 4:00 बजे विशेष आरती का आयोजन होगा और भोग लगाकर विधिवत्त बाबा जी को भंडारे मैं आगमन का निमंत्रण दिया जाएगा उन्होंने व्यापारी वर्ग स्थानीय लोगों एवं भारत के अलग-अलग राज्यों में बाबा जी के भक्तों से आग्रह किया है की वार्षिक भंडारे में तन मन धन से सहयोग करें और भंडारे वाले दिन पहुंचकर प्रसाद और विशेष आरती वाले दिन पहुंचकर आरती का लाभ उठायें ।