विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
जिला परिषद सदस्य के चुनाव के लिए घोषित बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण ठाकुर के समर्थन मे दोनों पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर और बलदेव राणा आ गए हैं रविवार को पार्टी कार्यालय सुजानपुर में आयोजित एक बैठक में दोनों पूर्व मंडल अध्यक्षों ने भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक राजेंद्र राणा के सामने प्रवीण ठाकुर का समर्थन करने की बात कही है ।
बताते चले कि वीरेंद्र ठाकुर और बलदेव राणा जिला परिषद सदस्य के लिए भाजपा की ओर से टिकट मांग रहे थे लेकिन भाजपा ने प्रवीण ठाकुर पूर्व प्रधान को उम्मीदवार घोषित किया है ऐसे में वीरेंद्र ठाकुर और बलदेव राणा टिकट की मांग कर रहे थे रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में वीरेंद्र ठाकुर और बलदेव राणा ने प्रवीण ठाकुर का समर्थन किया और कहा कि पार्टी द्वारा जो भाजपा का प्रत्याशी घोषित किया गया है उसके साथ ही वह चलेंगे ।
सुजानपुर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी सुधीर भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को पार्टी कार्यालय में जिला परिषद चुनाव को लेकर बैठकर रखी गई थी जिसमें पूर्व विधायक राजेंद्र राणा विशेष रूप से उपस्थित हुए बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर और बलदेव राणा ने भाजपा प्रत्याशी प्रवीण ठाकुर का समर्थन किया है और चुनाव न लड़ने की बात कही है ।