सुजानपुर नगर परिषद की दुकान की छत का निकला लेंटर, किराएदार घायल, बड़ा हादसा टला

विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24

सुजानपुर बस स्टैंड पर बनी नगर परिषद की दुकानो के भीतर व्यापार करना अब जोखिम भरा काम हो गया है कब इन दुकानों का कौन सा हिस्सा धड़ाम करके नीचे आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है शुक्रवार को नगर परिषद की एक दुकान की छत का प्लास्टर लेंटर का एक हिसा दुकान के भीतर कार्य कर रहे किराएदार के ऊपर आकर गिर गया जिसके चलते उक्त दुकानदार की टांग ऊपर गहरा घाव हो गया है ।

जिसे स्थानीय लोगों ने प्रथम उपचार दिलवाया है यह घटना करीब दोपहर 12 बजे के करीब की है जब उक्त दुकानदार अपनी इस किराए की दुकान के भीतर जूते बनाने का कार्य कर रहा था इसी दौरान छत के ऊपर का एक हिस्सा एका एक उसके ऊपर आकर गिर गया जिसके कारण दुकानदार की टांग पर गहरा जख्म हुआ है ।

फैंसी फुटवियर के मालिक त्रिलोक चंद ने वताया की उनकी दुकान मैं उनके साथ महेंद्र सिंह आयु 63 वर्ष काम करता है शुक्रवार को भी वह प्रतिदिन की तरह कार्य कर रहा था कि एकाएक छत के लेंटर का एक हिसा निकल कर उसके ऊपर आ गया गनीमत यह रही की लेटर का यह छोटा हिस्सा था जिसके चलते उसके केवल टांग पर घाव हुए अगर यह हिस्सा बड़ा होता तो अनहोनी घटना घटित हो जानी थी उन्होंने नगर परिषद से आग्रह किया है कि संबंधित विषय पर कड़ा संज्ञान लेकर दुकानों की मरम्मत का कार्य किया जाए ।

ताकि दुकानदार सुरक्षित होकर अपना व्यापार कर सके
संबंधित विषय पर नगर परिषद अधिकारी संजय कुमार ने बताया सूचना मिली है मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा जो भी उचित कार्रवाई होगी उसे करवाया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *