विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने पूर्व विधायक राजेंद्र राणा पर पलटवार करते हुए कहा है कि पूर्व विधायक अभी भी अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं और बौखलाहट में उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं।
राणा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सही है कि वर्तमान सरकार जिस मुहूर्त में बनी है वो मुहूर्त पूर्व विधायक को शुभ नहीं बैठा है। लेकिन ये सब उन्हीं के ही कर्मों का फल है। भू माफ़िया, खनन माफ़िया, वन माफ़िया की बात पर प्रदेश सरकार पर अंगुली उठा रहे लोगों को मतदाता इन्हीं मुद्दों पर आईना दिखा चुके हैं।
सुजानपुर नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जब भेड़ की खाल में भेड़िए छुपे बैठे हो तो परिणाम ऐसा ही तो होगा। इन भेड़ियों के कारण ही विधानसभा उपचुनावों में सुजानपुर शहर में कांग्रेस पार्टी को नुक़सान झेलना पड़ा था और अनुशासनहीनता तो मुख्यमंत्री बिलकुल भी सहन नहीं करते।
उधर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा ने पूर्व विधायक पर प्रहार करते हुए कहा कि जो कार्यप्रणाली उनकी कांग्रेस पार्टी में रही है, वही अब भाजपा में शुरू हो गई है । जिस तरह से कांग्रेस का बंटाधार किया वही हश्र सुजानपुर में भाजपा का होने वाला है। झूठ और फ़रेब की राजनीति करने वालों को ईमानदार, कर्मठ, निष्पक्ष व कार्यशील मुख्यमंत्री पर टीका टिप्पणी करने का कोई हक़ नहीं है।
कहा है कि मुख्यमंत्री व वर्तमान विधायक के तालमेल से सुजानपुर में कछुआ चाल से चल रहे विकास कार्यों को जहाँ गति मिली है बहीं शीघ्र ही बड़े स्तर पर नए विकास कार्यों को अंजाम दिया जाएगा, इसके लिए पूर्व विधायक को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने पूछा कि इतने वर्षों में क्या वो सुजानपुर अस्पताल में कोई स्पेशलिस्ट डॉक्टर बिठा पाए थे ? उनका एक मात्र ही कार्य रहा है अख़बारों में सुर्खियां बटोरना और उसके लिए उन्हें रोका भी नहीं जा सकता।