विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
भाजपा समर्थित सुजानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष अंजना ठाकुर को उनके पद से हटा दिया जाएगा जिला हमीरपुर में आदर्श चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद सबसे बड़ा कार्य सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाला है वर्तमान में करीब एक दर्जन पंचायत समिति सदस्यों ने वर्तमान अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को अपनाने के लिए हस्ताक्षर करके एक पत्र जिला पंचायत अधिकारी को प्रेषित किया है।
दिए गए इस पत्र में तमाम पंचायत समिति सदस्य वर्तमान अध्यक्ष के खिलाफ खुलकर सामने आए हैं और उनके स्थान पर नया अध्यक्ष बनाया जाए इसको लेकर अपनी बात रखी है बताते चले की सुजानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष के पद पर वर्तमान में अंजना ठाकुर अपनी सेवाएं दे रही हैं ।
भाजपा समर्थित अंजना ठाकुर के खिलाफ उनकी पार्टी के भी पंचायत समिति सदस्य सामने आए हैं जिला पंचायत अधिकारी ने उनके पास आए इस पत्र पर कार्रवाई करते हुए इस पत्र को खंड विकास अधिकारी सुजानपुर को प्रेषित किया है और आगामी कार्रवाई करने के लिए कहा है ।
संबंधित विषय पर खंड विकास अधिकारी राजेश्वर भाटिया ने बताया पंचायत समिति अध्यक्ष के खिलाफ पंचायत समिति सदस्य ने एक पत्र जिला पंचायत अधिकारी को भेजा है जिसकी एक कॉपी उनके पास आई है उन्होंने कहा कि जिला में आदर्श चुनाव आचार संहिता लगी है जिसके चलते आचार संहिता हट जाने के बाद उसके आगामी दो हफ्तों के भीतर उस पत्र पर कार्रवाई करने के लिए पंचायत समिति उपाध्यक्ष को निर्देश दिए हैं संबंधित विषय पर तमाम सदस्यों की एक बैठक बुलाकर इस पर कार्रवाई करें।