विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय सुजानपुर टीहरा में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय वर्ष तीनों संकायों की दाखिला प्रक्रिया तीन जून से शुरू होगी। कॉलेज में विद्यार्थी अपने मनपसंद विषय लेकर कला स्नातक (बी.ए.), वाणिज्य स्नातक (बी.कॉम.) तथा विज्ञान स्नातक (बी.एस.सी.) बी. बी.ए. तथा बी.सी.ए.के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए विद्यार्थी 15 जुलाई तक महाविद्यालय की वेबसाइट (www.gcsujanpur.ac.in) पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की पहली मेरिट आधारित सूची 16 जुलाई को दोपहर तक प्रकाशित की जाएगी। विद्यार्थी 19 जुलाई तक अपनी फीस जमा करवा सकते हैं। वहीं, दूसरी मेरिट सूची 20 जुलाई को सुबह 11 बजे प्रकाशित होगी।
मेरिट सूची में चयनित विद्यार्थी 20 जुलाई शाम पांच बजे तक फीस जमा करवा सकेंगे। 22 जुलाई को प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए अभिविन्यास आयोजित किया जाएगा। द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थी छह जून से 15 जुलाई तक प्रवेश ले सकते हैं। 23 जुलाई से नियमित तीनों संकायों की कक्षाएं शुरू होंगी। इसके बारे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजायब सिंह बन्याल जी ने कहा कि महाविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया की सूचना ऑनलाइन कॉलेज वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। विद्यार्थी ऑनलाइन तीनों संकायों में दाखिला ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सुबह 10 से पांच बजे तक कॉलेज में संपर्क कर सकते हैं।