ऊना
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली क्षेत्र में मंगलवार को ऐसा मामला सामने आया, जिसने हर किसी को चौंका दिया। सुबह-सवेरे नारी गांव से सिंगा गांव तक धूमधाम से पहुंची बारात का जहां स्वागत होना चाहिए था, उसकी जगह पूरा गांव सवालों में उलझ गया।
सिंदूर और शहनाई के ख्वाब लिए बारात जब सिंगा पहुंची, तो गांव के लोग बारातियों को देखकर हैरान थे। उन्होंने पूछा, “आप कहां जा रहे हैं? बाराती भी उलझन में थे, बोले, “यहां शादी वाला घर कौन-सा है? इस पर ग्रामीणों ने साफ कहा, यहां तो कोई शादी नहीं हो रही।
हालात तब और उलझ गए, जब दूल्हा पक्ष ने दुल्हन की तस्वीर दिखाई। ग्रामीणों ने कहा, “भाई साहब, ये लड़की तो हमारे गांव की नहीं है। यह सुनकर दूल्हे समेत पूरी बारात के होश उड़ गए। इस पूरे मामले में मोर्चा संभाला शादी की बिचौलिया मनु ने। उसने गाड़ी से उतरते ही दबंग अंदाज में कहा, यहीं शादी है! आप रुको, मैं लड़की के घर का पता करके आती हूं। और फिर क्या… मनु अपने पति के साथ गाड़ी में बैठी और ग़ायब हो गई।
जब घंटों तक वह वापस नहीं लौटी, तो बारातियों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी शक होने लगा। फोन पर संपर्क किया गया, तो मनु ने बहाना बना दिया, लड़की ने जहरीला पदार्थ खा लिया है, मैं नवांशहर अस्पताल जा रही हूं। इस पर शक और गहराया। बारातियों ने मनु का पीछा किया और उसे सिंगा गांव वापस लाया गया। इस बीच, हालात इतने बिगड़े कि पंचायत प्रतिनिधि और पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस मौके पर पहुंची और पंचायत घर में बारातियों को बैठाया गया।
डीएसपी हरोली मोहन रावत ने कहा, “मामले की जांच चल रही है। सभी जानकारी जुटाने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। उधर, गांव के एक बुजुर्ग ने चुटकी लेते हुए कहा, शादी कम, CID का मामला ज्यादा लग रहा है। शाम तक पंचायत घर में चर्चा गर्म रही, लेकिन यह रहस्य अब तक बना हुआ है कि आखिर दुल्हन कौन थी और कहां गई। शादी तो नहीं हो पाई, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम ने सभी के लिए एक अजीबो-गरीब किस्सा जरूर छोड़ दिया।