सुंदरनगर, 04 दिसंबर 2024: राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर में रेड रिबन क्लब द्वारा विश्व एड्स दिवस व जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस विशिष्ट व्याख्यान हेतु डॉ.कृतिका गुप्ता क्लस्टर कार्यक्रम प्रबंधक क्षेत्रीय चिकित्सालय मंडी उपस्थिति रही। उनके द्वारा विद्यार्थियों के लिए एड्स के संबंध में विविध जानकारियां दी गई। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से जागरूकता के माध्यम से आसानी से बचा जा सकता है। इस अवसर पर सिविल अस्पताल सुंदरनगर से स्वास्थ्य परामर्श धात्री मनीष प्रभा भी उपस्थित रही।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ खुशवंत सिंह द्वारा डॉ.कृतिका गुप्ता व श्रीमती मनीष प्रभा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला के माध्यम से टोल फ्री नंबर 1097 तथा रेड रिबन क्लब का चिन्ह बनाकर एड्स के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
रेड रिबन क्लब के प्रभारी डॉ मनजीत कुमार ने बताया कि दिनांक 30 नवंबर 2024 को क्षेत्रीय चिकित्सालय मंडी के सभागार में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरिंदम राय द्वारा महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब को जिला स्तर पर उत्तम श्रेणी में द्वितीय स्थान का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त आचार्य गण, कार्यालय अधिकारी वर्ग व विद्यार्थी उपस्थित रहे।