मंडयाली धाम बनाने वाले ढाबे में फटा सिलेंडर, खाना खाने आए 4 लोगों सहित 7 घायल


सुंदरनगर

उपमंडल के नेरचौक शहर में चाक का गोहर में एक ढाबे में धमाका होने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि ढाबे में रखे सिलेंडर को आग लगी जिसमें 7 लोग झुलस गए जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी हैं।


जानकारी के अनुसार नेरचौक मेडिकल कॉलेज के समीप चाक का गोहर में एक मंडयाली धाम बनाने वाले ढाबे में सिलेंडर फट जाने से वहां पर कार्य कर रहे 3 कामगारों महेंद्र, संतोष व केशव समेत 4 अन्य व्यक्ति जोकि ढाबे में भोजन करने आए अमर चंद, गिरधारी लाल, प्रवीण कुमार और तेज सिंह झुलस गए। सिलेंडर फटने से एकदम अफरा-तफरी मच गई और आस-पास के लोगों ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है।


सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन सहित व्यापार मंडल अध्यक्ष अमृतपाल सिंह स्थानीय पटवारी के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने ढाबे में हुए नुकसान का आकलन किया और ढाबा संचालक राकेश कुमार को प्रशासन से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। जांच ऑफिसर अनिल कटोच ने बताया कि ढाबे में जोरदार धमाका हुआ है जिसमें काफी लोग जख्मी हुए हैं। अभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *