Bindiya Thakur, Sujanpur
आज दिनांक 4 नवंबर 2025 को राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय सुजानपुर टीहरा की एन.एस.एस. इकाई के द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य पर रन फॉर यूनिटी मुहिम के अन्तर्गत तथा तंबाकू नशा निवारण के लिए एक रैली का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ विभा ठाकुर जी ने इस मौके पर रैली को हरी झंडी दिखाते हुए महाविद्यालय से रवाना किया। और छात्रों को नशे से दूर रहने हेतु आहवान किया साथ में रन फॉर यूनिटी के लिए प्राचार्य महोदय ने छात्रों को एकता के सूत्र में बंधे रहने के लिए कहा और भारतवर्ष की अखंडता के विषय में शपथ भी दिलाई।
स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय से शुरू कर सुजानपुर बाजार में नशे के विरुद्ध और देश की अखंडता के लिए नारे लगाए और जनमानस को जागरूक किया। इसके उपरांत सुजानपुर चौगान में छात्रों के द्वारा पौधारोपण के लिए खड्डे किए गए और साथ में स्वच्छता कैंप भी लगाया गया जिसमें चौगान का कूड़ा कर्कट साफ किया गया।इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी प्रो शशि शर्मा तथा प्रो निर्मला सहित 65 छात्रों ने भाग लिया।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.